Suresh Raina smashed fifty against Rajasthan Royals. Chinna Thala of Chennai Super Kings completed his thrid fifty of IPL 2018. Raina took 32 balls to complete this task. It has been great season for Suresh Raina. Raina smashed six boundaries and one six.
चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल 2018 का तीसरा अर्धशतक जड़ा. सुरेश रैना ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक सिंगल लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके लिए सुरेश रैना ने 32 गेंदों का सहारा लिया. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्के लगाए.